ब्रेन स्ट्रोक ( Stroke)
- Dr Priya Gupta, MD, DM (Neurology)
- Dec 20, 2017
- 2 min read

ब्रेन स्ट्रोक क्या है?
ब्रेन स्ट्रोक या " लकवा " तब होता है जब, खून की नसों में थक्का जमने की वजह से या खून की नस फटने की वजह से खून का बहाव दिमाग के एक हिस्से में ठीक से नहीं हो पाता
नसों में खून के थक्के की वजह से खून के बहाव का रुकना (क्लॉटिंग टाइप स्ट्रोक) Ischem
ic Stroke
नस फटने की वजह से खून का बहाव का रुकना (ब्लीडिंग टाइप स्ट्रोक) Hemorrhagic Stroke
किसी भी कारन से जब खून का बहाव दिमाग में नहीं होता तो दिमाग के सेल ( Brain cells) ख़तम होने शुरू हो जाते हैं
स्ट्रोक को कैसे पहचाने ?
स्ट्रोक के लक्षण / चेतावनी संकेत
अचानक चेहरे, बांह या पैर, विशेष रूप से शरीर के एक तरफ कमजोरी या सुन्नपन आना
अचानक बोलने या समझने में परेशानी होना या भ्रम की स्थिति होना
अचानक से एक या दोनों आँखों से देखने में परेशानी
अचानक से चक्कर आना या चलने में परेशानी होना
बिना किसी कारण के कारण अचानक, तेज़ सिरदर्द होना
क्या आपको स्ट्रोक हो सकता है ?
कई कारण हैं जो स्ट्रोक होने की संभावना को बड़ा देते हैं कुछ कारण ऐसे है जिनको कण्ट्रोल किया जा सकता है और कुछ ऐसे कारण है को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है
हाई BP वाले लोगों में स्ट्रोक होने की संभावना चार से छः गुना अधिक होती है।
हाई कोलेस्ट्रॉल वाले लोगों में स्ट्रोक होने की संभावना दोगुनी होती है।
दिल की बीमारी वाले लोगों में स्ट्रोक होने की संभावना छह गुना अधिक होती है
ज्यादा वजन के कारण दिल की बीमारियां हो सकती और कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है, जिसके कारण स्ट्रोक होने की संभावना बढ़ जाती है।
ज्यादा शराब पीने से भी स्ट्रोक होने की संभावना बढ़ जाती है
धूम्रपान करने वालों में स्ट्रोक होने की संभावना दोगुनी होती है।
स्ट्रोक से कैसे बचे
स्वस्थ आहार, व्यायाम, B P को कण्ट्रोल करना और धूम्रपान न करने से स्ट्रोक होने की सम्भावन को काफी हद तक कम किया जा सकता है